अमेरिका में मैकडोनाल्ड का ऑफिस बंद, बड़े पैमाने पर होने जा रही है छंटनी

Business

वॉल स्ट्रीट जनरल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने अपने कॉरपोरेट इंप्लाइज को छंटनी की सूचना देने के लिए कहा है.

मैकडोनाल्ड कुछ वक्त से अपने बुनियादी ढांचे में बड़े बदलाव करने की कोशिश कर रहा है. ऐसे में वह बड़े पैमाने कर्मचारियों की छंटनी कर सकता है. अमेरिका और बाकी देशों के कई कर्मचारियों को भेजे गए मेल में उन्हें सोमवार तक घर से ही काम करने को कहा गया है. ऐसे में कर्मचारियों को छंटनी की खबर ऑनलाइन ही मिलेगी. इसके साथ ही कंपनी ने अपने हेडक्वार्टर में किसी भी व्यक्ति से पर्सनल मुलाकात पर भी रोक लगा दी है.

वैश्विक मंदी से फूड चेन मैकडोनाल्ड भी अछूता नहीं रहा है. कंपनी ने जनवरी में ही बड़े पैमाने पर छंटनी के संकेत दे दिए थे. अपने बयान में कहा था कि बेहतर भविष्य के लिए मैकडोनाल्ड कॉरपोरेट स्टाफ से जुड़े कई कठिन फैसले ले सकती है. इसके बाद से फूड चेन में बड़े पैमाने पर छंटनी के कयास लगाए जा रहे थे. मैकडोनाल्ड दुनियाभर में कुल 1.50 लाख से अधिक कर्मचारियों को रोजगार देता है. इसमें 70 फीसदी कर्मचारी अमेरिका से बाहर देशों के हैं. ऐसे में कंपनी इस कॉरपोरेट कर्मचारी की नौकरी पर कैंची चलाने वाली है.

– एजेंसी