पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सियालकोट शहर में पाकिस्तानी सेना के हथियारों के गोदाम में भीषण धमाके हुए हैं। इन धमाकों के बाद सैन्य अड्डे के अंदर आग लग गई है। धमाकों के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
इलाके में हर तरफ गोले गिर रहे थे और आम जनता दहशत में है। पाकिस्तानी सेना की ओर से अभी तक इन धमाकों के बारे में कोई बयान नहीं आया है।
इस घटना के वायरल हो रहे वीडिया में नजर आ रहा है कि बम पटाखों की तरह से फट रहे हैं। कई गोले आसपास के इलाके में भी जाते दिख रहे हैं। पाकिस्तानी अखबार डेली मिलाप के एडिटर रिशी सूरी ने ट्वीट करके कहा कि सियालकोट के सैन्य ठिकाने में कई बार धमाके हुए हैं।
शुरुआती जांच से पता चला है कि यह एक हथियारों को रखने का इलाका है। आग की लपटें हर तरफ दिखाई दे रही हैं। अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किए जा रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना के सियालकोट आयुध डिपो पर कोई बाहरी चीज पहले आकर गिरी, इसके बाद वहां पर आग लग गई। आयुध डिपो में एक के बाद एक कई बार धमाकों से पूरा इलाका थर्रा उठा। लोग घरों से बाहर निकल आए और घटना के बारे में जानकारी करने लगे। सियालकोट का कैंटोनमेंट इलाका पाकिस्तानी सेना के सबसे पुराने सैन्य अड्डों में से एक है। यह शहर से पूरी तरह से सटा हुआ है। इसे ब्रिटिश भारतीय सेना ने साल 1852 में बनाया था।
-एजेंसियां
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.