बंधकों का पता लगाने के लिए गाजा के आसमान में सक्रिय हैं अमेरिकी ड्रोन

INTERNATIONAL

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय (पेंटागन) के प्रवक्ता, ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर ने कहा कि ड्रोन बंधकों का पता लगाने की कोशिश के लिए काम कर रहे हैं. बयान में कहा गया है कि बंधकों को छुड़ाने के लिए अमेरिका, इसराइल की मदद कर रहा है.

अमेरिका का यह बयान तब आया, जब कुछ पत्रकारों ने फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट ‘फ्लाइट ट्रेड 24’ पर देखा कि कुछ एमक्यू-9 रीपर्स ड्रोन गाजा के ऊपर उड़ान भर रहे हैं.

इन ड्रोन्स को अमेरिका ने पहले अफ़ग़ानिस्तान में हवाई हमले करने के लिए तैनात किया था. ये मानव रहित विमान एक समय में 20 घंटे से ज़्यादा समय तक हवा में रह सकते हैं. यही वजह है कि इनका ज़्यादा इस्तेमाल निगरानी के लिए किया जाता है.

बिना नाम बताए कुछ अमेरिकी सैन्य अधिकारियों ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि ड्रोन, ग़ज़ा या उसके आसपास, इसराइल को सैन्य कार्रवाई में मदद नहीं कर रहे थे.
अधिकारियों ने बताया कि इन ड्रोन्स की मदद से अमेरिका बंधकों से जुड़ी जानकारियां इसराइल को दे रहा है.

Compiled: up18 News