आगरा: पुलिस टींम से मारपीट कर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले पांच अभियुक्तों को मंटोला पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

Crime

आगरा।  सरकार कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले और पुलिस टींम से हाथापाई करने वाले पाँच अभियुक्तों को थाना मण्टोला पुलिस ने गिरफ्तार  कर जेल भेज दिया है।

इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नगर विकास कुमार ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी के दिशा- निर्देश पर  जनपद में  अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु  अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में  थाना मण्टोला में पंजीकृत अभियोग की विवेचना के नोटिस तामील कराने हेतु थाना मण्टोला पर तैनात उ0नि0 मनोज कुमार पाल एवं आरक्षी शुभम द्वारा अभियुक्तों के मकान पर जाकर अभियुक्तों से बयान देने व नोटिस तामील कराने हेतु कहा गया। जिसके बाद अभियुक्तों द्वारा पुलिस से अभद्रता करते हुये नोटिस फाड दिये एवं पुलिस से हाथपाई की गयी । इस सम्बन्ध में थाना मण्टोला में  मु0अ0सं0 117/2022 धारा 24/147/332/353/506 भादवि व 7 सीएलए एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आगरा द्वारा अधीनस्थों को टीम गठित कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये । जिसके बाद थाना मंटोला पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुये पुलिस टींम से हाथापाई करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित कर दी।

पुलिस ने अभियुक्तों के मकान पर दबिश देते हुये 05 अभियुक्तों  सलीमुद्दीन उर्फ सलीम पुत्र नवाबुद्दीन निवासी घटिया मामू भांजा, महावीर सिनेमा रोड थाना मन्टोला आगरा , नस्ताहीम पुत्र सलीमुद्दीन  , नाजिम पुत्र सलीमुद्दीन , नासीर पुत्र सलीमुद्दीन ,नाहिद पुत्र सलीमुद्दीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी राजवीर सिंह थाना मन्टोला, उ0नि0 ज्ञानेन्द्र सिंह , उ0नि0 रईस अहमद , का0 प्रमोद कुमार , का0  राजकुमार का0  शुभम शामिल थे।

-up18news/शीतल सिंह