यूपी: लखीमपुर खीरी में बड़ी सड़क दुर्घटना, 6 लोगों की मौत और 6 घायल

Regional

छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें लखनऊ ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है और 23 लोगों का ज़िला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने हादसे में छह यात्रियों की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि बचाव कार्य किए जा रहे हैं. घायलों को अस्पताल भेजा गया है. अभी कुछ लोग फंसे हैं जिन्हें निकाला जा रहा है. हादसे में दो दर्जन से ज़्यादा यात्री घायल हैं.

ये हादसा लखीमपुर बहराइच रोड पर एनएच 730 पर ऐरा खमरिया के पहले शारदा नदी पर बने पुल पर हुआ.
धौरहरा की तरफ़ से आ रही एक प्राइवेट यात्री तेज रफ़्तार बस डीसीएम में आमने-सामने से टकरा गई. दोनो वाहनों की रफ़्तार इतनी तेज़ थी कि डीसीएम पलट गई. वहीं, बस में बैठे यात्री बुरी तरह जख़्मी हो गए. बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

घटना की खबर मिलने के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया जो अब भी चल रहा है. रास्ते को खाली कराया जा रहा है.

डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया, ”आज सुबह हुए हादसे में कई लोग फंसे हुए हैं. राहत बचाव कार्य चल रहा है. हाइवे को खाली कराया जा रहा है. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह लोगों को बाहर निकाला गया है.”

हादसे की ख़बर मिलते ही डीएम महेंद्र बहादुर और एसपी संजीव सुमन घायलों और बचाव कार्य की देखरेख के लिए पहुँच गए. घायलों को ज़िला अस्पताल पहुँचाया गया. सीएम योगी ने हादसे पर दुःख जताया है.

-एजेंसी