राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अजित पवार गुट ने नाशिक शहर में बने एनसीपी के भव्य कार्यालय को छोड़ने से इंकार कर दिया है। ऐसे में शरद पवार गुट ने सीधी जंग का मन बनाया है। शरद पवार गुट ने नासिक एनसीपी ऑफिस में आखिरकार एक जगह पर तम्बू लगा लिया है। साथ ही वहां पर अस्थायी तौर पर एक नया कार्यालय शुरू किया गया है।
एनसीपी के शरद पवार समूह के जिला अध्यक्ष कोंडाजी अवाद और शहर अध्यक्ष गजानन शेलार ने दावा करते हुए कहा कि हमने यहां अस्थायी आधार पर पार्टी निर्माण का काम शुरू किया है। नासिक पुलिस दबाव में काम कर रही है। हमारा ही ऑफिस हमें नहीं दिया जा रहा है इसलिए हम कानूनी तरीकों से एनसीपी का कार्यालय संभालेंगे।
दरअसल पिछले महीने अजित पवार एनसीपी से अलग हो गए और नौ विधायकों के साथ शिंदे-फडणवीस सरकार में शामिल हो गए। एनसीपी में विभाजन के बाद पदाधिकारी और कार्यकर्ता शरद पवार और अजित पवार समूहों में बंट गए। नासिक में भी छगन भुजबल के कारण प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता अजित पवार गुट में चले गए।
अजित पवार गुट ने पुलिस सुरक्षा के तहत नासिक में बॉम्बे नायक पर हाईटेक कार्यालय पर कब्जा कर लिया था। शरद पवार के आव्हाड और शेलार ने इस जगह पर कब्ज़ा करने की कोशिश की। हालांकि, सुरक्षा बढ़ाने के कारण पुलिस कंट्रोल नहीं कर सकी इसलिए शरद पवार गुट ने मुंबई-आगरा रोड पर एक अच्छे होटल में एक अस्थायी कार्यालय बनाया किया था।
शरद पवार गुट का कहना है कि हाईटेक ऑफिस पाने के लिए कानूनी रास्ता अपनाया। चूंकि अजित पवार गुट राज्य में सत्ता का लाभ उठा रहा है इसलिए वे इस पर कब्जा नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए उन्होंने अस्थायी रूप से इस होटल में एक तम्बू लगाया है और एक नया कार्यालय शुरू किया है और वहीं से काम करना शुरू कर दिया है। डेढ़ महीने की तनातनी के बाद शरद पवार गुट ने आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए पार्टी विस्तार और कार्यकर्ताओं से संवाद के लिए नया कार्यालय तंबू लगाया है।
Compiled: up18 News