छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: AAP ने किया अपनी फ्री योजनाओं का बखान, दीं 10 गारंटी

Politics

पंजाब सीएम ने आगे कहा कि हमारे प्रत्याशियों ने बड़े-बड़े नेताओं को हराया। हमारी सरकार ने पंजाब में 660 मोहल्ला क्लिनिक खोले हैं। वहां पर 40 किस्म की दवाई फ्री में मिल रही हैं। हमने तीर्थ यात्रा की गारंटी दी। बुजुर्गों को फ्री में तीर्थ यात्रा करा रहे हैं। हमने पंजाब में घूसखोरी बंद कर दी है। हम भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ की गारंटी देते हैं।

भगवंत मान के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी सभा को संबोधित करते हुए 10 गारंटी दीं। उन्होंने बिजली फ्री करने की बात कही है। शिक्षा, स्वास्थ्य और युवाओं को रोजगार देने की बात कही है।

केजरीवाल की नौ गारंटी

1. छत्तीसगढ़ में 24 घंटे फ्री बिजली मिलेगी, नवंबर तक के जितने भी बिजली बिल बकाया हैं, सब माफ होंगे।
2.शिक्षा की गारंटी। सभी सरकारी स्कूलों को शानदार बनाएंगे। सभी टीचर को नियमित करेंगे।
3. हेल्थ की गारंटी। सभी टेस्ट फ्री में होंगे। मोहल्ला क्लिनिक खुलेंगे। सबका इलाज फ्री में होगा।
4. रोजगार की गारंटी। रोजगार नहीं मिलने तक तीन हजार मिलेंगे। सरकारी नोकरी में नहीं लगानी पड़ेगी सिफारिश।
5. महिला सशक्तिकरण की गारंटी
6. तीर्थ योजना की गारंटी
7. भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़। भ्रष्टाचार को खत्म करेंगे। बिना पैसे दिए काम होंगे। घर पहुंच सेवा मिलेगी।
8. शहीद की गारंटी
9. हड़ताल करने वालों को नियमित करने की गारंटी।

Compiled: up18 News