लोकसभा चुनाव: CEC ने कहा, किसी के साथ नहीं किया जाएगा कोई पक्षपात

National

आगामी लोकसभा चुनाव की तैयरियों पर बोले मुख्य चुनाव आयुक्त

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि “सात राजनीतिक पार्टियां आम आदमी पार्टी, भाजपा, सीपीआई(एम), कांग्रेस और क्षेत्रीय दलों में से बसपा, सपा और अपना दल हमसे मिलने आईं। इन सभी पार्टियों ने चुनाव आयोग द्वारा तय किए गए उच्च मानकों का सख्ती से पालन करने की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि पुलिस का व्यवहार सभी के लिए एक समान होना चाहिए और चुनाव में धन बल का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए।”

आगामी लोकसभा चुनाव पर राजीव कुमार ने बताया कि पहली बार महिला मतदाताओं का आंकड़ा 7,26,000 है। उन्होंने आगे कहा, “प्रत्येक बूथ पर हर तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। इससे मतदान केंद्र पर मतदाताओं का अनुभव अच्छा रहेगा। कुछ बूथों का संचालन पूरी तरह से महिलाओं द्वारा किया जाएगा। 85 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को अपने घर में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की सुविधा दी जाएगी।”

उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि लोग चुनावी भूमिकाओं में शामिल हो और वोट देने भी आएं। इसे हम मतदान में भूमिका (रोल टू पोल) कहते हैं।

-एजेंसी