दिल्ली के उपराज्यपाल का केजरीवाल को जवाब: संविधान पढ़िए, कौन है LG… कहां से आ गया LG

Regional

आप पॉलिटिकल पोस्चरिंग करते रहे

LG ने कहा, “16 जनवरी को मुख्यमंत्री विधानसभा छोड़ राज निवास के बाहर मुझसे मिलने के लिए प्रोटेस्ट करने पहुंच गए थे. यह मुझे मीडिया से पता चला. मैंने आपको और उपमुख्यमंत्री को मिलने के लिए बुलाया था और मुझे आपको लंच कराने में खुशी होती, लेकिन आप मुझसे नहीं मिले और आपकी तरफ से कहा गया कि सभी विधायकों के साथ मिलेंगे. आप भी इस बात को मानेंगे कि इतने शॉर्ट नोटिस पर 70-80 लोगों से एक साथ मिलना संभव नहीं था और इससे कोई मसला भी हल नहीं होता. दुर्भाग्यवश आप पॉलिटिकल पोस्चरिंग करते रहे और आप ने यह कहा कि एलजी ने हमसे मिलने से मना कर दिया.”

शिक्षकों को फिनलैंड भेजने का प्रस्ताव खारिज नहीं किया

LG ने कहा, “मैं इस बात से चकित था कि शहर इतने सारे विकास संबंधित मुद्दों से घिरा हुआ है और आपको मार्च और प्रोटेस्ट के लिए समय मिल गया.” LG ने अपनी चिट्ठी में कहा है कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में अटेंडेंस कम हो रही है और छात्रों का एनरोलमेंट भी कम हुआ है. मैंने आपको मीटिंग में कहा भी था कि पिछले 8 साल में दिल्ली में एक भी नया स्कूल नहीं बना है, जबकि डीडीए ने शिक्षा विभाग को 13 प्लॉट अलॉट किए हैं. मैंने शिक्षकों को फिनलैंड भेजने का प्रस्ताव खारिज नहीं किया, कॉस्ट बेनिफिट एनालिसिस के लिए कहा.

Compiled: up18 News