आगरा: वीर बाल दिवस पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में ललित कला संस्थान का दबदबा

Press Release

आगरा। डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण विभाग की तरफ से श्री गुरु गोविंद के साहबजादों की स्मृति में वीर बाल दिवस के अवसर पर एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन ललित कला संस्थान सिविल लाइंस परिसर में किया गया। अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रोफेसर आशुरानी ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं।

अधिष्ठाता छात्र कल्याण विभाग प्रोफ़ेसर मोहम्मद अरशद ने साहबजादों के बलिदान के बारे में विस्तार से बताया। मुख्य अतिथि सरदार परमिंदर सिंह ग्रोवर एडवोकेट तथा सरदार राजदीप सिंह ग्रोवर ने सभी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए।

कार्यक्रम का संचालन डॉ विजय कुमार, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर पुरुषोत्तम मयूरा, चित्रकला प्रतियोगिता के कोऑर्डिनेटर डॉ मनोज कुमार तथा सहायक कोऑर्डिनेटर दीपक कुलश्रेष्ठ रहे।

प्रतियोगिता में आरसीए कॉलेज मथुरा, ललित कला संस्थान, बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय, भगवती देवी जैन कन्या महाविद्यालय, आगरा कॉलेज आगरा, गृह विज्ञान संस्थान के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया उत्कृष्ट कार्य के लिए ललित कला संस्थान के चार छात्रों को प्रमाण पत्र दिए गए।