आगरा जनपद के ब्लॉक बाह क्षेत्र के तीर्थ धाम बटेश्वर में सावन के द्वितीय सोमवार को लाखों की संख्या में शिव भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा जहां श्रद्धालुओं ने शिव मंदिरों में पूजा अर्चना कर भगवान अपनी मनौती की कामना की और आशीर्वाद लिया।
जानकारी के अनुसार उत्तर भारत के प्राचीन सुप्रसिद्ध तीर्थ धाम बटेश्वर में सावन के द्वितीय सोमवार को लाखों की संख्या में शिवभक्त और श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। जहां भारी संख्या में दूर दराज से पहुंचे शिव भक्तों श्रद्धालुओं ने यमुना नदी किनारे बने श्रंखलावृद्ध भगवान शिव के मंदिरों में पूजा अर्चना की रविवार रात 12:00 बजे से ही श्रद्धालुओं ने यमुना नदी में स्नान कर शिव मंदिरों में पूजा अर्चना शुरू कर दी थी। जहां श्रद्धालुओं ने भगवान शिव के मंदिर में शिवलिंग पर जलाभिषेक कर विधिवत पूजा अर्चना की और अपनी मनौती मांग परिवार की सुख समृद्धि की कामनाकर आशीर्वाद लिया।
वहीं सैकड़ों की में सोरो घाट से गंगाजल भरकर यात्रा कर कांवर लेकर पहुंचे कांवड़ियों ने अपने परिवार के साथ रात से ही गंगाजल का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना शुरू कर दी थी। जहां सोमवार की शाम तक तीर्थ बटेश्वर में भक्तों का सैलाब उमड़ता हुआ देखा गया और भगवान के मंदिरों में ओम नमः शिवाय बम बम भोले बम लहरी के जयघोष के साथ घंटों की घनघनाहट से क्षेत्र गुजाएं मान हो गया।
तीर्थ में सुरक्षा व्यवस्था के नहीं दिखे इंतजाम
उत्तर भारत के प्रसिद्ध प्राचीन तीर्थ बटेश्वर को सभी तीर्थों का भांजा कहां जाता है। जहां सावन माह में भारी संख्या में भक्तों का सैलाब उमड़ता है। सावन के द्वितीय सोमवार को भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। जहां ग्रामीणों के मुताबिक सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम दिखाई नहीं दिए। यमुना नदी के घाटों पर स्नान करने वाले पुरुष महिलाएं गहरे पानी में नहाते हुए नजर आए जिन्हें रोकने और टोकने वाला कोई भी नहीं था। ऐसे में हादसा हो तो इसके लिए जिम्मेदार कौन होगा। वही मंदिर परिसरों की चोटियों पर छत पर चढ़कर युवा अपने मोबाइल फोनों से सेल्फी लेते रहे। धीमी धीमी बारिश भी हो रही थी । ऐसे में अगर हादसा होता तो आखिर किसकी जिम्मेदारी होगी। मंदिर और घाटों पर ज्यादातर पुलिसकर्मी दिखाई नहीं दिए। जिस पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि कोई भी इंतजाम नहीं किए गए हैं।
तीर्थ में जेबकतरा रहे सक्रिय, महिलाओं के गहने चोरी
तीर्थ बटेश्वर के मुख्य ब्रह्म लाल शिव मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ बढ़ रही। जिसे लेकर जेबकतरा चोर सक्रिय रहे। मंदिर के अंदर पूजा अर्चना करने वाली महिलाओं की आभूषण एवं पुरुषों के पर्स चोरी कर लिए गए।
पूजा करने आई बिधूना निवासी आरती पत्नी विकास का मंगलसूत्र एवं फिरोजाबाद मुबारकपुर निवासी सुधा शर्मा पत्नी राजेश के कान के कुंडल, इटावा सैफई निवासी सत्यवती पत्नी शिव कुमार के सोने की जंजीर, फिरोजाबाद के नगला भाऊ निवासी सुनीता पत्नी प्रेम सिंह के गले का मंगलसूत्र सहित फिरोजाबाद के नगला आंचल निवासी श्री कृष्ण का पर्स चोरी अज्ञात चोर जेबकतरा द्वारा कर लिया गया। जहां चोर सक्रिय रहे । श्रद्धालुओं के शक और शिकायत के आधार पर कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की है
एसएसपी आगरा ने मंदिर में की पूजा अर्चना, लिया जायजा
तीर्थ धाम बटेश्वर में द्वितीय सोमवार को भारी संख्या में भक्तों का सैलाब उमड़ा देखा गया तो वही एसएसपी आगरा प्रभाकर चौधरी अपने अधीनस्थों के साथ तीर्थ बटेश्वर में पूजा अर्चना करने पहुंचे। जहां एसएससी में मुख्य ब्रह्मलाल शिव मंदिर में मंदिर विधिवत पूजा अर्चना की और भगवान का आशीर्वाद लिया। पूजा अर्चना करने के बाद एसएसपी ने बटेश्वर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था इंतजामों का जायजा लिया। अधीनस्थों को दिशा निर्देश देने के बाद वह आगरा के लिए वापस हो गए।
-up18news
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.