चुनाव में स्पष्ट जीत हासिल करेंगे खड़गे, शशि थरूर भी एक अच्छे व्यक्ति: अशोक गहलोत

Politics

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार अशोक गहलोत ने ये भी कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे के प्रतिद्वंद्वी शशि थरूर ‘एलीट क्लास’ से ताल्लुक रखते हैं.

जयपुर स्थित सचिवालय में महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद पत्रकारों से उन्होंने कहा, “खड़गे के पास लंबा राजनीतिक अनुभव है. उनका दिल साफ़ है. वे दलित समुदाय से आते हैं और उनके चुनाव लड़ने का हर तरफ़ स्वागत हो रहा है.”

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए हो रहे चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे के प्रस्तावकों में एक अशोक गहलोत भी शामिल हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि शशि थरूर भी एक अच्छे व्यक्ति हैं और उनके विचार अच्छे हैं लेकिन वे ‘एलीट क्लास’ से आते हैं.

अशोक गहलोत ने कहा, “थरूर का अलग क्लास है. वे एलीट क्लास से आते हैं लेकिन पार्टी को बूथ, ब्लॉक और ज़िला स्तर पर मजबूत करने के लिए जिस तरह के अनुभव की ज़रूरत है, वो खड़गे के पास है और उनकी तुलना शशि थरूर से नहीं की जा सकती है.” उन्होंने कहा, “इसलिए ये कुदरती बात है कि खड़गे के लिए ये चुनाव एकतरफ़ा होगा.”

-एजेंसी