राष्‍ट्रपति, उपराष्‍ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि

National

पीएम मोदी ने एक ट्वीट में लिखा, ‘‘गांधी जयंती पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि. यह गांधी जयंती इसलिए भी ख़ास है क्योंकि भारत आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. हम सदा बापू के आदर्शों पर चलें. मैं आप सब से गुज़ारिश करता हूं कि गांधी जी को श्रद्धांजलि के रूप में खादी और हैंडीक्राफ्ट उत्पाद खरीदें.’’

महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी महात्मा गांधी की जयंती पर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘गांधीजी की 153वीं जयंती के अवसर पर मैं सभी देशवासियों की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धा-सुमन अर्पित करती हूं.’’

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने राजघाट पहुंचे.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भी रविवार सुबह राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.

महात्मा गांधी की जयंती और अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने दुनिया से शांति, सम्मान और सबकी आवश्यक गरिमा बरकरार रखने का आह्वान किया.

उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, ‘‘आज अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर हम महात्मा गांधी के जन्मदिन और शांति, सम्मान और सभी के द्वारा साझा की जाने वाली आवश्यक गरिमा के मूल्यों का जश्न मनाते हैं. हम इन मूल्यों को अपनाकर और अलग-अलग संस्कृतियों में काम करके आज की चुनौतियों से निपट सकते हैं.’’

-एजेंसी