जी 20 की डिनर पार्टी में नहीं बुलाए गए खरगे, दो पूर्व पीएम को न्योता भेजा

Politics

खरगे को नहीं मिला न्योता

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के कार्यालय की तरफ कहा गया कि उन्हें रात्रिभोज के लिए निमंत्रण नहीं भेजा गया है।

कई विपक्षी मुख्यमंत्री भी नहीं होंगे शामिल

इस डिनर पार्टी में हिस्सा लेने के लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रण भेजा गया है। हालांकि कई विपक्षी मुख्यमंत्रियों ने शामिल होने में असमर्थता जाहिर की है। इनमें कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के नाम शामिल हैं।

दो पूर्व पीएम को भेजा गया न्योता

सामाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस डिनर पार्टी में शामिल होने के लिए देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एच डी देवगौड़ा को न्योता दिया गया है। हालांकि देवगौड़ा ने शुक्रवार को एक्स ( पूर्व में ट्विटर ) पर लिखा- “मैं स्वास्थ्य कारणों से 09 सितंबर 2023 को भारत की माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी द्वारा आयोजित जी20 रात्रिभोज में शामिल नहीं होऊंगा। मैंने पहले ही सरकार को इस बारे में सूचित कर दिया है। मैं जी20 शिखर सम्मेलन की शानदार सफलता की कामना करता हूं।”

इनके अलावा अमरीकी राष्ट्रपति जो बिडेन, ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक, सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान, कनाडाई प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो और जापान के पीएम फुमियो किशिदा उन प्रमुख नेताओं में से हैं जो दिल्ली में आयोजित रात्रिभोज कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

देश की संगीत विरासत को किया जाएगा प्रस्तुत

गौरतलब है कि दिल्ली के प्रगति मौदान में तैयार किए गए भारत मंडपम में शनिवार यानी 9 सितंबर की शाम को रात्रिभोज का आयोजन किया गया है। इसमें 78 कलाकर देश की संगीत विरासत को गेस्ट्स के सामने प्रस्तुत करेंगे।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.