केफिन टेक्नोलॉजीज ने एंकर निवेशकों से जुटाए 675 करोड़ रुपये

Business

बीएसई की वेबसाइट पर शुक्रवार को जारी किए गए एक परिपत्र के अनुसार कंपनी ने 44 निवेश संस्थानों को 366 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 1.84 करोड़ से अधिक इक्विटी शेयर आवंटित करने का फैसला किया है। इस शेयर लेनदेन का मूल्य करीब 675 करोड़ रुपये है।

जिन संस्थानों को शेयर आवंटित किए गए हैं, उनमें गोल्डमैन सैक्स (सिंगापुर) पीटीई, मॉर्गन स्टेनली एशिया (सिंगापुर) पीटीई, कोपथल मॉरीशस इंवेस्टमेंट लिमिटेड, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस, पाइनब्रिज ग्लोबल फंड्स और परी वाशिंगटन इंडिया मास्टर फंड लिमिटेड शामिल हैं।

केफिन टेक्नोलॉजीज का आईपीओ पूरी तरह बिक्री पेशकश के रूप में होगा जिसमें मौजूदा प्रवर्तक जनरल अटलांटिक सिंगापुर फंड लिमिटेड करीब 1,500 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिक्री करेगी। इस निर्गम से जुटाई जाने वाली समूची राशि प्रवर्तक के पास जाएगी।
यह आईपीओ 19 दिसंबर को खुलेगा और 21 दिसंबर को बंद हो जाएगा। इसके लिए मूल्य दायरा 347-366 रुपये प्रति शेयर रखा गया है।

Compiled: up18 News