फाइनली, हम जीत गए… दिल्ली में अधिकारों को लेकर जैसे ही सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया, आम आदमी पार्टी ने ‘लगान’ के इस डायलॉग से अपनी खुशी जाहिर की। जी हां, केजरीवाल समेत पार्टी के नेता सुप्रीम कोर्ट के जजों को धन्यवाद दे रहे हैं।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने फौरन ‘जनतंत्र की जीत हुई’ लिखते हुए ट्वीट किया। दरअसल, केजरीवाल के लिए आज खुशी का मौका है। आज वह दिल्ली के असली बॉस बन गए हैं। दिल्ली में सर्विसेज के अधिकार को लेकर केजरीवाल सरकार ने SC में जो तर्क रखे थे, काफी हद तक कोर्ट उस पर राजी दिखा। सुप्रीम कोर्ट ने फैसले में एक बड़ी लकीर भी खींची जिससे भविष्य में ‘दिल्ली का बॉस कौन’ वाले सवाल पर केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच टकराव की स्थिति न पैदा हो।
सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा कि अगर ‘सेवाओं’ को विधायी, कार्यकारी अधिकार क्षेत्र से बाहर किया जाता है तो अधिकारी सरकार की नहीं सुनेंगे। आखिर में कोर्ट ने सेवाओं पर दिल्ली सरकार के नियंत्रण का फैसला दे दिया। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-केंद्र विवाद पर व्यापक टिप्पणी भी की है। इससे दिल्ली में केजरीवाल की ताकत भी स्पष्ट हो गई है।
Compiled: up18 News