कर्नाटक: कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा, न धोखा दूंगा… न ब्लैकमेल करूंगा

Politics

शिवकुमार ने कहा कि उनकी तबीयत अब ठीक है और दिल्ली जा रहे हैं. शिवकुमार ने एयरपोर्ट जाने से पहले पत्रकारों से यह बात कही. शिवकुमार को सोमवार को ही दिल्ली आना था लेकिन उन्होंने ऐन मौक़े पर आने की योजना टाल दी थी. उन्होंने कहा था कि पेट में इन्फेक्शन है इसलिए दौरा टाल दिया था.

शिवकुमार से मुख्यमंत्री बनने का सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ”हमारा घर एकजुट है. हमारे पास 135 विधायक हैं. हम विभाजन नहीं चाहते. मुझे वे पसंद करें या ना करें. मैं एक ज़िम्मेदार व्यक्ति हूँ. न मैं धोखा दूंगा और न ही ब्लैकमेल करूंगा.”

कांग्रेस नेता सिद्धारमैया सोमवार को ही नई दिल्ली पहुँच गए हैं. सिद्धारमैया के बारे में कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री की रेस में वही सबसे आगे चल रहे हैं.

शिवकुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ”अगले साल लोकसभा चुनाव में 20 सीटें जीतना हमारा अगला लक्ष्य है. हमारा घर एकजुट है. मैं किसी को बाँटना नहीं चाहता. मैं किसी के बारे में कोई ख़राब टिप्पणी नहीं करूंगा.”

कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना 13 मई को हुई थी और कांग्रेस को 224 में से 135 सीटों पर शानदार जीत मिली थी.

Compiled: up18 News