कांग्रेस बैकफुट पर: कमलनाथ बोले, बजरंग दल पर बैन की कभी बात नहीं की गई

Politics

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का यह बयान ऐसे समय सामने आया है जब कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कर्नाटक में कांग्रेस के घोषणा पत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात का समर्थन करते हुए कहा था कि उन्होंने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहते हुए साल 2000 में सिमी और बजरंग दल दोनों को प्रतिबंधित करने के लिए प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा था। लेकिन तत्कालीन केंद्र की भाजपा सरकार ने प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया।

इतना ही नहीं, दिग्विजय सिंह ने इस पूरे मामले को लेकर लगातार हमलावर है और सोशल मीडिया पर लगातार बजरंग दल को लेकर पोस्ट शेयर कर रहे है। बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का समर्थन करते हुए दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर लिखा कि आप केवल गूगल पर बलराम सिंह व उसके बजरंग दल के साथ संबंधों को टाइप करिए और आप को बजरंग दल व भाजपा से जुड़े पाकिस्तान की ISI के लिए जासूसी करने वालों की अनेक जानकारी मिल जाएगी।

Compiled: up18 News