बैंक फ्रॉड मामले में जेट एयरवेज के दफ्तर और संस्थापक के घर की तलाशी

Business

सीबीआई ने कहा कि जेट एयरवेज, गोयल और एयरलाइन के कुछ पूर्व अधिकारियों के परिसरों सहित दिल्ली और मुंबई में लगभग सात स्थानों पर तलाशी चल रही है। कभी भारत की सबसे बड़ी निजी विमानन कंपनी रही जेट एयरवेज ने अप्रैल 2019 में नकदी की भारी कमी और बढ़ते कर्ज के कारण अपना परिचालन निलंबित कर दिया था। लंबी दिवालिया प्रक्रिया के बाद जून 2021 में जालान-कलरॉक के कंसोर्टियम ने एयरलाइन का अधिग्रहण किया था।

सूत्रों के मुताबिक छापेमारी का संबंध नए मालिकों या जेट एयरवेज की चल रही पुनरुद्धार प्रक्रिया से नहीं है।

Compiled: up18 News