मीना कुमारी की बायोपिक पर कमाल अमरोही के बेटे ने जताई आपत्ति, दी केस करने की धमकी

Entertainment

ताजदार ने आगे कहा, ‘मीना कुमारी मेरी मां थीं और कमाल अमरोही मेरे पिता थे। कृपया उन लोगों से अपने माता-पिता पर फिल्म बनाने के लिए कहें और मुझे यकीन है कि वे ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि वे कोई नहीं थे। वैसे भी, वे जो भी बनाएंगे वह सभी झूठ पर आधारित होगा।’

कृति के खिलाफ करेंगे केस

ताजदार ने आगे कहा, ‘बाबा कमल अमरोही का निधन 29 साल पहले हुआ था और छोटी अम्मी मीना कुमारी का निधन पचास साल पहले हुआ था। लेकिन वे लोगों के दिमाग में आज भी जीवित हैं। मैं कहूंगा कि छोटी अम्मी की सबसे सफल फिल्में बाबा से शादी के बाद आईं। शादी से पहले उन्होंने पौराणिक कथाओं में काम किया था। यह उनके जीवन में कमाल अमरोही थे जो उनके करियर का सबसे अच्छा दौर लेकर आए। ऐसा माना जाता है कि बाबा छोटी अम्मी को शादी के लिए उनके घर से भगा ले गए।

छोटी अम्मी ही थीं, जो बाबा के घर आई थीं। और मैं आपको बता दूं कि उन्हें बिना छुए मिले ही प्यार हो गया। उन दिनों फिल्म इंडस्ट्री के प्रेमी स्टूडियो के अंधेरे कोनों में मिलते थे। मेरे माता-पिता नहीं। फोन पर उनका प्यार परवान चढ़ा। उनकी आवाज़ इतनी प्यारी थी कि उन्हें उनसे प्यार हो गया।’

बायोपिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के बारे में बोलते हुए ताजदार ने आगे कहा- ‘मेरे वकील जो मुझे बताएंगे, मैं उनके अनुसार चलूंगा। उन्होंने इंतजार करने को कहा। मैं और मेरी बहन रुशकसर दोनों मुकदमा दायर करेंगे।’
कृति सेनन को आखिरी बार बड़े पर्दे पर ‘आदिपुरुष’ में देखा गया था जो बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी।

Compiled: up18 News