एशियन गेम्स: तीरंदाजी में ज्योति और ओजस की जोड़ी ने जीता गोल्‍ड

SPORTS

ज्योति और ओजस ने जीता गोल्ड

वहीं एशियाई खेलों के 11वें दिन ज्योति सुरेखा और ओजस देवतले की जोड़ी ने भारत को 71वां पदक गोल्ड के रूप में दिलाकर इतिहास रच दिया है. उन्हें यह स्वर्ण पदक तीरंदाजी में प्राप्त हुआ है.

तीरंदाजी की मिश्रित स्पर्धा में इस भारतीय जोड़ी ने कमाल करते हुए भारत की झोली में 16वां गोल्ड डाल देशवासियों को गौरवान्वित करने का काम किया है. भारत ने रोमांचक फाइनल मुकाबले में दक्षिण कोरिया को 159-158 के अंतर से शिकस्त देते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया है.

गौरतलब है कि इस कड़े मुकाबले में तीसरे राउंड खत्म होने के बाद भारत और दक्षिण कोरिया का स्कोर 119-119 की बराबरी पर था, लेकिन चौथे राउंड में कोरियाई खिलाड़ी एक अंक पीछे रह गए, जिसके चलते भारतीय टीम ने 159-158 के मामूली अंतर से जीत हासिल करते हुए स्वर्ण पदक जीत लिया.

भारत की तरफ से ज्योति ने अपना शत प्रतिशत देते हुए सभी आठ प्रयास सटीक निशाने पर लगाए और पूरे 80 अंक प्राप्त किए. वहीं ओजस ने अपने आठ प्रयासों में 79 अंक हासिल किए. उन्होंने एक प्रयास में नौ अंक ही प्राप्त कर पाए थे.

Compiled: up18 News