जोशी बने हिंदी अंग्रेजी समाचार पत्र RNA के प्रधान संपादक, व्यास सह संपादक

विविध

जोशी बने हिंदी अंग्रेजी समाचार पत्र RNA के प्रधान संपादक, व्यास सह संपादक

रिलांचिंग के साथ ही नए फ्लेवर नए क्लेवर को लेकर समाचार जगत मे प्रकाशित किया जाएगा राइट न्यूज एनालेसिस यानी RNA NEWS

 

जोधपुर समाचार जगत मे अपनी एक अलग पहचान कायम कर प्रिंट के साथ डिजिटल और फिर यू ट्यूब की दुनिया मे परचम लहराकर खबर प्रेमियों की पहली पसंद राइट न्यूज एनालेसिस यानी RNA न्यूज हिंदी अंग्रेजी संस्करण के साथ ही संपादक जोशी व सह संपादक व्यास के साथ रिलांच होकर एक नए तेवर मे पाठकों के समक्ष हाजिर होने जा रहा है। जानकारी के अनुसार वर्ष 2010 से RNI पंजीकृत समाचार पत्र अपनी साफ और सटिक खबरों से पाठकों की पहली पसंद के रूप मे देखा जा रहा रहा है जो बदलते युग को पहली प्राथमिकता देकर ई-पेपर व यूट्यूब के माध्यम से खबरों को एक अलग अंदाज मे पेश करता आ रहा है। इसी क्रम को बदस्तूर जारी रखते हुए अब वर्तमान युग के साथ रिलांच कर प्रधान संपादक सत्यनारायण जोशी अपनी टीम के साथ खबरों का पिटारा लेकर हर उस खबर से आपको रूबरू करवाएंगे जिसका आपसे सीधा सरोकार होगा। हम आपको बता दे कि राष्ट्रवादी मुद्दे, सामाजिक व पर्यावरण संरक्षण की गतिविधियों मे अग्रणी रहनेवाले जोशी किसी परिचय के मोहताज नही है लेकिन फिर भी बता दे कि वर्ष 2014 से पत्रकारिता के पहले पायदान पर कदम रखने के बाद इन्होने राईट न्यूज एनालेसेस को प्रमुखता के साथ पाठकों तक पहुंचाकर हर खबर को पारदर्शिता देकर उसके साथ न्याय देने का कार्य किया। जोधपुर जिले के भोजासर जैसे छोटे से किसान परिवार मे जन्मे जोशी युवा है, राष्ट्रवाद इनको परिवार से संस्कार के रूप मे मिला है जिसका वे बखूबी निर्वहन करते आ रहे है। हालांकि इतने समय मे इन्हे समस्याओं का भी सामना करना पडा लेकिन उन परिस्थितियों का भी जोशी ने डटकर मुकाबला कर आज एक बेहतर मुकाम हासिल किया। समाचार पत्र की रिलांचिग को लेकर जब उनसे पूछा गया तो उन्होने कहा कि बदलते युग मे कुछ नया होना आज के युवा वर्ग की पहली पसंद होता है जिसका पूरा पूरा ख्याल रखते हुवे RNA हिंदी अंग्रेजी द्विभाषिय समाचार पत्र जो साप्ताहिक संस्करण के साथ प्रतिदिन ई-पेपर के साथ खबरों को लेकर हाजिर रहेगा जिसका मुख्य कार्यालय रातानाडा जोधपुर है।