काबुल में रूसी दूतावास के बाहर आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी IS ने ली

INTERNATIONAL

इस्लामिक स्टेट की ओर से जारी संदेश के अनुसार इस धमाके में कुल 25 लोग घायल हुए या मारे गए हैं. मरने वालों में कम से कम दो रूस के कर्मचारी थे. हताहतों में तालिबान के सदस्य भी थे, जो दूतावास की सुरक्षा में लगे थे.

आतंकी संगठन ने आत्मघाती हमलावर का नाम ‘वक़ास अल-मुहाजिर’ बताया है और उसकी नक़ाब पहने तस्वीर भी जारी की है.

पिछले हमलों की तरह ही एक बार फिर से आईएस ने हाई-प्रोफ़ाइल इलाके में हमला किया है. ये हमला ऐसे समय हुआ है जब कुछ दिन पहले ही तालिबान ने रूस सहित अन्य देशों से इस्लामिक स्टेट के ख़तरे से बेफ़िक्र होकर अफ़ग़ानिस्तान में काम करने को कहा था.

अगस्त 2021 में अफ़ग़ानिस्तान पर तालिबान के कब्ज़े के बाद से किसी विदेशी दूतावास पर ये पहला हमला है. तालिबान ने हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है और रूसी कर्मियों की मौत पर शोक ज़ाहिर किया है.

अफ़ग़ानिस्तान की पुलिस का कहना है कि हमले के समय वहां वीज़ा लेने आए चार अफ़ग़ानों की भी जान गई है.

-एजेंसी