गोवा: सी-20 परिषद की जानकारी पुस्तिका का सीएम प्रमोद सावंत द्वारा व‍िमोचन

Press Release

इस अवसर पर महर्षि अध्यात्म विश्वविद्यालय के शोधन समन्वयक श्रीमती श्वेता, डॉ. (श्रीमती) अमृता देशमाने एवं व्यावसायिक नारायण नाडकर्णी उपस्थित थे ।

मुख्यमंत्री के पणजी स्थित शासकीय निवासस्थान पर आंतरराष्ट्रीय जी-20 के लिए स्वतंत्र कक्ष तैयार किया गया है । इस कक्ष में ही सी-20 परिषद की जानकारी पुस्तिका का प्रकाशन किया गया ।

इस सी-20 परिषद का आयोजन गोवा सरकार, महर्षि अध्यात्म विश्वविद्यालय, इंटरनैशनल सेंटर फॉर कल्चरल स्टडीज एवं भारतीय विद्या भवन, नई दिल्ली संस्थाओं के संयुक्त प्रयास से हो रहा है।

27 मई को ‘विविधता, सर्वसमावेशकता एवं परस्पर आदर’ इस विषय पर ‘सी-20 परिषद’ वास्को, गोवा में होनेवाली है । इसमें गोवा सहित देश-विदेश के मान्यवर वक्ता विविध विषयों पर मार्गदर्शन करने वाले हैं । इस प्रकाशन के उपरांत मा. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, महर्षि अध्यात्म विश्वविद्यालय द्वारा किए विविध आध्यात्मिक शोधकार्य एवं देश विदेश में हो रहे कार्य से अवगत हुए । साथ ही उन्होंने इस कार्य की प्रशंसा भी की ।