भारतीय हॉकी टीम के मिडफ़ील्डर हार्दिक सिंह चोट के कारण विश्व कप से बाहर

SPORTS

इंग्लैंड के ख़िलाफ़ दूसरे मैच के दौरान हार्दिक सिंह को हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी. इसकी वजह से हार्दिक सिंह वेल्स के ख़िलाफ़ भी नहीं खेल पाए थे. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, हार्दिक सिंह की जगह राज कुमार पाल आएंगे.

इस बारे में भारतीय टीम के चीफ़ कोच ग्राहम रीड ने कहा, “हमें हार्दिक सिंह को रिप्लेस करने का मुश्किल फै़सला लेना पड़ा.”

पीटीआई के अनुसार ग्राहम रीड ने कहा, “हालांकि, हार्दिक सिंह की चोट इतनी गंभीर नहीं है लेकिन समय हमारे साथ नहीं है और काफ़ी विचार करने के बाद हार्दिक सिंह की जगह टीम में राजकुमार पाल को लेने का फ़ैसला लिया गया है. पहले दो मैचों में हार्दिक सिंह का जो प्रदर्शन रहा, उसे देखते हुए ये फ़ैसला उनके लिए भी निजी तौर पर निराश करने वाला है. टूर्नामेंट में आगे के मैचों के लिए टीम में राजकुमार पाल के आने को लेकर हम उत्सुक हैं.”

इससे पहले भारत ने आखिरी ग्रुप मुक़ाबले में वेल्स को 4-2 से हराया था लेकिन जीत का अंतर कम होने की वजह से वो क्वॉर्टर फ़ाइनल में सीधे नहीं पहुंच सका. क्वॉर्टर फ़ाइनल में जाने के लिए भारत को क्रॉस ओवर मैच में न्यूज़ीलैंड को हराना पड़ेगा.

Compiled: up18 News