समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, खन्ना ने मंगलवार को एक रेडियो टॉक शो के दौरान ये बात कही. खन्ना हाल ही में भारत आए थे.
इस शो में में खन्ना ने कहा कि “रूस और चीन दोनों रणनीतिक चुनौती हैं, ऐसे में इससे निपटने के मामले में भारत से रिश्ते बेहद अहम हैं.”
खन्ना ने कहा, ”मुझे लगता है कि रूस और चीन हमेशा साथ नहीं रहने वाले हैं. हमें ये नज़र रखनी चाहिए कि ये देश क्या कर रहे हैं.”
खन्ना कहते हैं- ”चीन के साथ विवाद के समय भारत मलक्का जल संधि को ब्लॉक करे, अमेरिका का ये उम्मीद करना सही नहीं था. लेकिन अगर चीन ताइवान पर हमला बोलता है तो भारत को भी लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में आक्रामक हो जाना चाहिए.”
अमेरिकी सांसद का ये बयान ऐसे वक़्त में आया है, जब चीन ने हाल ही में जारी नक्शे में अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चीन को अपना हिस्सा बताया है.
भारत ने चीन के इस नए नक्शे में किए दावे को खारिज किया है और राजनयिक स्तर पर विरोध दर्ज किया है.
Compiled: up18 News