ज़ेलेस्की ने कहा, अंत में…नफ़रत ख़त्म हो जाएगी और तानाशाह मारा जाएगा

INTERNATIONAL

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेस्की मौजूदा हालात पर दुनियाभर में कई संसदों और नेताओं को संबोधित कर चुके हैं.

और इस बार पूर्व अभिनेता-कॉमेडियन ज़ेलेंस्की ने कान फ़िल्म फ़ेस्टिवल को संबोधित करते हुए संदेश जारी किया.

वीडियो संदेश में ज़ेलेंस्की ने कहा, और अंत में…नफ़रत ख़त्म हो जाएगी और तानाशाह मारा जाएगा.

उन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान सिनेमा की ताक़त का उल्लेख भी किया. अपने संदेश में उन्होंने चार्ली चैपलिन की फ़िल्म ‘द ग्रेट डिक्टेटर’ का भी ज़िक्र किया, जो एडोल्फ़ हिटलर का मज़ाक उड़ाती है.

उन्होंने कहा, हमें आज के समय में एक नए चार्ली चैपलिन की ज़रूरत है जो यह साबित कर सके कि सिनेमा मूक नहीं है.

कान फ़िल्म फ़ेस्टिवल में जिस वक़्त ज़ेलेंस्की का यह संदेश सुनाया गया, लोगों ने खड़े होकर उनके लिए तालियाँ बजाई.

-एजेंसियां