भारत ने वर्ल्ड कप 2023 के आखिरी लीग मुकाबले में नीदरलैंड को 411 रन का टारगेट दिया है। बेंगलुरु में टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 4 विकेट पर 410 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने नाबाद 128 रन और केएल राहुल ने 102 रन बनाए।
नंबर-4 उतरे श्रेयस ने वर्ल्ड कप में पहली सेंचुरी जमाई, जबकि केएल राहुल ने अपना दूसरा वर्ल्ड कप शतक लगाया। कप्तान रोहित शर्मा (61 रन), शुभमन गिल (51 रन) और विराट कोहली (51 रन) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं।
नीदरलैंड के बास डे लीडे ने 2 विकेट लिए, जबकि रूलोफ वान डर मेर्व और पॉल वान मीकरन को एक-एक विकेट मिला।
भारत-नीदरलैंड मैच के रोचक फैक्ट व रिकॉर्ड
कोहली ने वनडे करियर की 71वीं फिफ्टी जमाई। वे (594 रन) वर्ल्ड कप 2023 के टॉप स्कोरर बन गए हैं। उन्होंने क्विंटन डी कॉक (591 रन) को पीछे छोड़ा।
रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 100वां अर्धशतक जमाया। उन्होंने टेस्ट में 16, वनडे में 55 और टी-20 में 29 फिफ्टी जमाई हैं।
रोहित शर्मा (503 रन) एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बने हैं। उन्होंने सौरव गांगुली (465 रन) और विराट कोहली (443 रन) को पीछे छोड़ा।
रोहित शर्मा (24 रन) मौजूदा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के जमा चुके हैं। उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल (22 छक्के) को पीछे छोड़ा है।
रोहित लगातार दूसरे वर्ल्ड कप में 500+ रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने। उन्होंने 2019 वर्ल्ड कप में 648 रन बनाए थे।
रोहित ने एक साल में सबसे ज्यादा 60 छक्के जमाए। एबी डिविलियर्स के 58 छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ा।
रोहित एक वर्ल्ड कप सीजन में सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले कप्तान बने। ईयोन मॉर्गन को पीछे छोड़ा।
रोहित एक वर्ल्ड कप सीजन में सबसे ज्यादा चौके जमाने वाले कप्तान बने।
रोहित एक वर्ल्ड कप में 500+ रन बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान बने।
रोहित एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले बल्लेबाज बने।
शुभमन गिल एक साल में 2 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
पावरप्ले में भारत की विस्फोटक शुरुआत, स्कोर 91/0
भारतीय ओपनर्स ने टीम को विस्फोटक शुरुआत दिलाई। गिल और रोहित की जोड़ी ने पहले ही ओवर से हाथ खोलने शुरू कर दिए। रोहित ने आर्यन दत्त के पहले ओवर में 2 चौके जमाए, तो गिल ने 95 मीटर का छक्का जड़ा। भारतीय टीम ने शुरुआती 10 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 91 रन बना लिए।
दोनों टीमों में बदलाव नहीं
इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें बिना बदलाव के उतरी हैं। टीम इंडिया और नीदरलैंड ने पिछले मैच की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।
नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), वेज्ली बारेसी, मैक्स ओ’डाउड, कॉलिन एकरमैन, सायब्रांड एंगलब्रेक्ट, बास डे लीडे, तेजा निदमनुरु, लॉगन वान बीक, रूलोफ वान डर मेर्व, आर्यन दत्त और पॉल वान मीकरन।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.