संघर्ष विराम की अपील ठुकराकर नेतन्याहू बोले, हमास के अंत तक जंग रहेगी जारी

INTERNATIONAL

फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि गाजा में जारी ‘बमबारी को न्यायोचित नहीं ठहराया जा सकता’ है. वहीं, सऊदी अरब में जुटे मुसलमान देशों ने भी इसराइल से गाजा में तुरंत संघर्ष विराम की अपील की है लेकिन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसराइल के पीएम नेतन्याहू ने ऐसी तमाम अपीलों को ठुकरा दिया.

नेतन्याहू ने कहा, “अगर ज़रूरत होगी तो इसराइल पूरी दुनिया के सामने मजबूती से डटा रहेगा.” उन्होंने कहा, “हमास के तबाह होने और उसके कब्ज़े में मौजूद बंधकों के रिहा होने तक जंग जारी रहेगी.” नेतन्याहू ने संकेत दिया कि उन्हें अमेरिका का वो सुझाव भी मंजूर नहीं है, जिसमें फ़लस्तीनी अथॉरिटी के गाजा का प्रशासन अपने हाथ में लेने की बात कही गई है.

हमास ने बीती सात अक्टूबर को इसराइल पर हमला किया था. इसमें करीब 12 सौ लोगों की मौत हुई थी. हमास के लड़ाके अपने साथ 200 से ज़्यादा लोगों को बंधक बनाकर ले गए थे.

इसके बाद से इसराइल हमास के ख़िलाफ़ ग़ज़ा में अभियान चला रहा है. गाजा के हमास के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक इसराइल के हमले में अब तक 11 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

Compiled: up18 News