भारत ने भूकंप से बुरी तरह प्रभावित तुर्की में राहत सामग्री से लदा एक और मालवाहक विमान वहां भेजा है. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने सोशल मीडिया ट्विटर पर इस बारे में लिखा, ”ऑपरेशन दोस्त की सातवीं उड़ान राहत सामग्री लेकर तुर्की के अदाना एयरपोर्ट पहुंची. इसमें पेशेंट मॉनिटर, ईसीजी, सिरिंज पंप जैसे मेडिकल उपकरण और आपदा राहत सामग्री है.”
उन्होंने यह भी बताया कि इसमें भारत से गए राहत और बचाव कर्मियों के लिए भी सामान भेजे गए हैं. ये पूरी राहत सामग्री बोईंग के मालवाहक विमान ग्लोबमास्टर सी-17 से भेजी गई है. तुर्की और सीरिया में इस हफ़्ते आए भूकंप से मरने वालों की संख्या 28 हज़ार से अधिक हो गई है. हालांकि, छह दिनों बाद लोगों के मलबे से जीवित निकालने की उम्मीद अब धूमिल पड़ रही है.
Compiled: up18 News