एशियन गेम्स: महिला कबड्डी में गोल्ड मेडल के साथ भारत ने लगाया पदकों का शतक

SPORTS

इसके बाद तीरंदाज़ी पुरुष वर्ग का फ़ाइनल दोनों भारतीय खिलाड़ियों के बीच ही हुआ. ओजस देवताले ने गोल्ड और अभिषेक वर्मा ने सिल्वर मेडल हासिल किया. इसके बाद महिला कबड्डी टीम के गोल्ड मेडल के साथ भारत के सौ मेडल पूरे हो गए. भारत ने कबड्डी के फ़ाइनल में चीनी ताइपे को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया.

स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर भारतीय एथीलटों को मुबारकबाद देते हुए लिखा है, “ये उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी. ये दर्शाती है कि मेहनत और जज़्बे से कुछ भी हासिल किया जा सकता है.”

दरअसल, एशियन गेम्स में शनिवार सुबह भारत के लिए ख़ास रही. भारतीय तीरंदाज़ अदिती स्वामी ने तीरंदाज़ी में कांस्य पदक जीता.

इसके कुछ ही मिनट बाद ज्योति सुरेखा वेण्णम ने तीरंदाज़ी में गोल्ड मेडल अपने नाम किया. अदिति ने कंपाउंड विमेन इंडीविजुअल इवेंट में इंडोनेशिया की तीरंदाज़ ज़िलीज़ाती फज़ली को 146-140 के स्कोर से हरा दिया. वहीं ज्योति सुरेखा वेण्णम ने इसी इवेंट में दक्षिण कोरिया की चायवोन सो को हराकर गोल्ड अपने नाम किया.

Compiled: up18 News