UN में भारत ने पाकिस्‍तान से कहा, जबरन कब्‍जे वाले POK को तुरंत खाली करें

INTERNATIONAL

दरअसल, पाकिस्तान के केयरटेकर अनवर उल हक काकर ने संयुक्त राष्ट्र से कश्मीर पर प्रस्ताव पास करने और वहां सैन्य हस्तक्षेप की मांग की। इस पर शनिवार (23 सितंबर) को भारत ने पाक को जवाब देते हुए जमकर तलाड़ा है।

संयुक्त राष्ट्र में प्रथम सचिव पेटल गहलोत ने कहा कि पाकिस्तान तुरंत अवैध और जबरन कब्जे वाले भारतीय क्षेत्रों यानी पाक अधिकृत कश्मीर को खाली करें। पटेल ने आगे कहा “तकनीकी कुतर्क में उलझने के बजाय, हम पाकिस्तान से मुंबई आतंकवादी हमलों के अपराधियों के खिलाफ विश्वसनीय और सत्यापन योग्य कार्रवाई करने का मांग करते हैं, जिनके पीड़ित 15 साल बाद भी न्याय का इंतजार कर रहे हैं।”

आतंकवाद के बुनियादी ढांचे को तुरंत करे बर्बाद

उन्होंने आगे कहा कि दक्षिण एशिया में शांति बनाए रखने के लिए पाकिस्तान को तीन कदम उठाने की जरूरत है। पहला, सीमा पार आतंकवाद को रोकना और उसके आतंकवाद के बुनियादी ढांचे को तुरंत बर्बाद करे। दूसरा, उसके अवैध और जबरन कब्जे वाले भारतीय क्षेत्रों को खाली करना। और तीसरा, पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ गंभीर और लगातार हो रहे मानवाधिकारों के उल्लंघन को रोकें।”

पाक को पहले अपना घर ठीक करना चाहिए

पेटल गहलोत ने यूएन में मानवाधिकार पर बोलते हुए कहा कि दुनिया के सबसे खराब मानवाधिकार रिकॉर्ड वाले देश खास कर महिलाओं की बात करें तो, पाकिस्तान की पहचान है। पाकिस्तान को पहले अपना घर ठीक करना चाहिए।

पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के खिलाफ प्रणालीगत हिंसा का एक ज्वलंत उदाहरण अगस्त 2023 में पाकिस्तान के फैसलाबाद जिले के जारनवाला में अल्पसंख्यक ईसाई समुदाय के खिलाफ बड़े पैमाने पर की गई क्रूरता थी, जहां कुल 19 लोग मारे गए थे। पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदायों विशेषकर हिंदू सिख और ईसाइयों की महिलाओं की स्थिति दयनीय बनी हुई है।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.