बड़ी कार्यवाई: NIA ने पंजाब में ज़ब्त की खालिस्तानी आतंकी पन्नू की प्रॉपर्टी

National

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की टीम पन्नू से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी करने पहुंची और उससे संबंधित ठिकानों की तलाशी ले रही है. अमृतसर में पन्नू से जुड़ी जमीनों को कुर्क किया गया है. भारत-कनाडा में विवाद के बाद गुरपतवंत पन्नू फिर से चर्चा में आया है. जस्टिन ट्रूडो के भारत विरोधी बयानों की उसने सराहना की और स्वागत किया. पन्नू ने कनाडा में रह रही हिंदू आबादी को धमकियां भी दी है. उन्हें कनाडा छोड़ने की चेतावनी दी थी. सालों से पन्नू को भारतीय जांच एजेंसी ढूंढ रही है.

गुरपतवंत सिंह पन्नू के घर के बाहर NIA ने चस्पा किया नोटिस

एनआईए अदालत के आदेश पर, चंडीगढ़ में प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के संस्थापक और नामित आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू के घर के बाहर संपत्ति जब्ती का नोटिस चस्पा कर दिया है.

– एजेंसी