आगरा: उज्जैन में पिछले दिनों 13वां ओपन राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। जूनियर और सीनियर वर्ग में प्रतियोगिता हुई। इसमें विभिन्न प्रदेशों के 1200 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। इसमें आगरा के सीमैक्स इंटरनेशनल स्कूल का जलवा रहा।
यहां की खिलाड़ी ऐश्वर्या प्रभा ने सिल्वर मेडल, तासवी जुरैल ने सिल्वर मेडल, चैतन्य कुमार राज ने कांस्य पदक जीता। उत्तर प्रदेश की आगरा टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर उत्तर प्रदेश को द्वितीय खिताब जिताया।
इन सभी खिलाड़ियों के आगरा लौटने पर विद्यालय के डायरेक्टर अरुण सिंह, चेयरपर्सन सीमा सिंह, प्रधानाचार्या संतोष चौधरी, स्टाफ कृष्णा, हरिओम, शैलेंद्र, पंकज, अंकुर, ऋषभ ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। उनका सम्मान किया गया।
Latest posts by up18news (see all)