अगर हम वोट नहीं करते, तो हमें आलोचना करने का अधिकार नहीं: नारायण मूर्ति

National

बुधवार को नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी सुधा मूर्ति ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अपना वोट दिया.
वोट देने के बाद 76 वर्षीय नारायण मूर्ति ने पत्रकारों से कहा, “पहलें हम वोट दें और फिर ये कहें कि ये अच्छा है और ये ठीक नहीं है. लेकिन अगर हम ऐसा नहीं करते हैं तो हमें आलोचना करने का हक नहीं है.”

चुनाव को लेकर अपनी ‘उम्मीदों’ के बारे में नारायण मूर्ति ने बताया, “मुझे उम्मीद है कि मेरी आने वाली पीढ़ियों के लिए ये जगह रहने, करियर, पढ़ाई-लिखाई और समाज में योगदान देने के लिहाज से दुनिया की सबसे अच्छी जगह बने. मैं यही उम्मीद करता हूं.”

“हम सभी यही उम्मीद करते हैं कि दूरदराज के गांवों में रहने वाले सबसे ग़रीब आदमी के पास भी बुनियादी शिक्षा, अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं, बढ़िया पोषण की सुविधा हो.”

Compiled: up18 News