भारत: स्मार्टफोन शिपमेंट में 16 फीसदी की गिरावट दर्ज, IDC ने दी जानकारी

Business

2023 की पहली तिमाही में 31 मिलियन स्मार्टफोन की शिपमेंट हुई है जो कि पिछले चार वर्षों की पहली तिमाही के मुकाबले 16 फीसदी कम है। सैमसंग के फोन की शिपमेंट में 11.4 फीसदी की गिरावट के बाद भी सैमसंग का मार्केट शेयर 20.1 है। मार्केट शेयर में सैमसंग पहले नंबर पर और Vivo 17.7 फीसदी के साथ दूसरे नंबर पर है।

Oppo इकलौता ब्रांड है जिसे इस अवधि में अधिक शिपमेंट की है। ओप्पो का मार्केट शेयर भले ही 17.6 फीसदी रहा है लेकिन शिपमेंट में इजाफा देखने को मिला है। Xiaomi की शिपमेंट 41.1 फीसदी रही है जो कि करीब 5 मिलियन यूनिट के बराबर है। कंपनी का मार्केट शेयर 16.4 फीसदी गिरा है।

Realme की शिपमेंट करीब 2.9 मिलियन यूनिट की कमी देखी गई है। कंपनी का मार्केट शेयर 16.4 फीसदी से घटकर 9.4 फीसदी रह गया है। 5G स्मार्टफोन का मार्केट शेयर 31 फीसदी से बढ़कर 45 फीसदी पहुंच गया है। 5जी स्मार्टफोन मार्केट में सैमसंग का दबदबा कायम है।

भारत में साल-दर-साल 14% बढ़ रही 5G स्मार्टफोन की शिपमेंट

साइबर मीडिया रिसर्च (CMR) की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय बाजार में 5जी स्मार्टफोन की शिपमेंट में हर साल 14% फीसदी का इजाफा हो रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक 2023 की पहली तिमाही में करीब 2 बिलियन डॉलर कीमत के 5G स्मार्टफोन की शिपमेंट हुई है। दूसरी तिमाही में 5जी फोन की शिपमेंट के 100 मिलियन के आंकड़े को पार करने की उम्मीद है। वहीं 2G और 4G फीचर फोन की शिपमेंट में 15% और 35% की गिरावट दर्ज की गई है। 5जी मार्केट में 23% मार्केट शेयर के साथ सैमसंग पहले नंबर पर है। Apple का मार्केट शेयर भारत में 17% है।

Compiled: up18 News