ICAI ने जारी किया CA इंटर 2021 का रिजल्ट, ऐसे करें चेक…

Career/Jobs

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ICAI ने सीए इंटर रिजल्ट 2021 आज यानी कि 26 फरवरी 2022 को जारी कर दिया है। सीए इंटरमीडिएट दिसंबर 2021 का परिणाम आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर घोषित किया गया है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार पंजीकरण/पिन नंबर और रोल नंबर का उपयोग करके परीक्षा पोर्टल पर लॉग इन करके सीए इंटर दिसंबर 2021 परीक्षा का परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं।

18 फरवरी को हुई थी घोषणा

आईसीएआई सीए इंटरमीडिएट 2021 के परिणाम की तारीख की घोषणा ICAI के CCM धीरज खंडेलवाल ने 18 फरवरी 2022 को की थी। ऐसे में जो उम्मीदवार इंटरमीडिएट दिसंबर सत्र की परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अब परिणाम 2021 जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर देख सकते हैं। उम्मीदवारों को अपने परिणाम की जांच करने के लिए अपने रोल नंबर और पासवर्ड या किसी अन्य पूछे गए क्रेडेंशियल को एंटर करना होगा। इसके बाद ही रिजल्ट की जांच कर पाएगी।

उम्मीदवार लंबे समय ICAI CA इंटर परिणाम 2021 का इंतजार कर रहे थे क्योंकि CA फाउंडेशनल और फाइनल परीक्षा परिणाम 2021 पहले ही जारी कर दिया गया था। ऐसे में अभ्यर्थी इंटरमीडिएट रिजल्ट की राह देख रहे रहे थे। लेकिन अब icaiexam.icai.org या caresults.icai.org पर परिणाम 2021 जारी कर दिए गए हैं। नतीजे डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके रिजल्ट देख सकते हैं।

आईसीएआई सीए इंटरमीडिए रिजल्ट ऐसे करें चेक

सबसे पहले उम्मीदवारों को आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org या caresults.icai.org पर जाना होगा। इसके बाद दिखाई देने वाले होमपेज पर महत्वपूर्ण घोषणा सेक्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा। अब यहां नामित आईसीएआई सीए इंटर 2021 परिणाम लिंक पर क्लिक करें (परिणाम घोषित होने के बाद लिंक उपलब्ध होगा)। इसके बाद प्रदर्शित लॉगिन पेज पर रोल नंबर और पासवर्ड जैसे पूछे गए क्रेडेंशियल दर्ज करें। अब आईसीएआई सीए इंटर परिणाम 2021 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। रिजल्ट चेक करें और पेज को सेव करें। इसके बाद यदि आवश्यक हो तो एक प्रिंट आउट लेंकर सुरक्षित रख लें।

-एजेंसियां