हूती विद्रोहियों ने क्रूज मिसाइल से कॉमर्शियल टैंकर को निशाना बनाया: अमेरिका

INTERNATIONAL

अमेरिका में कहा गया है कि इस हमले से स्ट्रिंडा जहाज में आग लग गई. ये जहाज बाब-अल-मंडेब स्ट्रेट से गुजर रहा था जो लाल सागर को अदन की खाड़ी से जोड़ता है.

इससे अलग ब्रिटिश मैरीटाइम एजेंसी का कहना है कि उसे एक रिपोर्ट मिली है कि एक जहाज को अपना रास्ता बदलने और यमनी बंदरगाह पर जाने पर जाने का आदेश दिया गया.
ये साफ़ नहीं है कि ये दोनों ही वाकये एक घटना से जुड़ी हैं या नहीं.

हूती विद्रोहियों ने कहा है कि वो उत्तर से इसराइल की ओर जाने वाले सभी जहाजों को निशाना बनाएंगे. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय शिपिंग कंपनियों को इसराइली पोर्ट से डील ना करने की चेतावनी दी है.

Compiled: up18 News