कोलकाता में बोले गृह मंत्री अमित शाह, CAA लागू करने से कोई नहीं रोक सकता

National

सीएए को लेकर कही ये बात

रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि बंगाल की जनता भ्रष्ट तृणमूल सरकार (टीएमसी) को सत्ता से बाहर करने वाली है। उन्होंने कहा, ‘कोलकाता में प्रतिवाद सभा को संबोधित करते हुए मैं यह कहता हूं कि बंगाल के लोग टीएमसी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार हैं।’

केंद्रीय गृहमंत्री ने आगे कहा कि ‘अगर बंगाल में विकास चाहिए, सीमाओं की सुरक्षा चाहिए, सीएए लागू करना है तो अगले वर्ष लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना होगा। इसके साथ ही बंगाल से भारी मतों से भाजपा के सदस्यों को जीताकर संसद भेजना होगा।’

धर्मतला में भाजपा की विशाल रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘बंगाल की भूमि ने हमेशा देश को दिशा दिखाई। 2014 में मैं आया था, यहीं से मैंने बंगाल की जनता से तृणमूल कांग्रेस को हटाने का कॉल दिया था।’

सीएए को लेकर शाह ने ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, ममता बनर्जी भले ही इसका विरोध कर रही हो लेकिन कोई भी इसे लागू करने से नहीं रोक सकता। उन्होंने दावा किया कि भाजपा 2026 में राज्य में दो तिहाई बहुमत के साथ सत्ता में आएगी। अगले साल लोकसभा चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत का नींव तैयार करेगा।

Compiled: up18 News