हिंडनबर्ग मामला: सुप्रीम कोर्ट ने सेबी की जाँच में दखल देने से किया इंकार

Business

शुरुआत में ये बढ़त 16 फ़ीसदी तक हुई लेकिन कुछ देर बाद कई कंपनियों के शेयरों में गिरावट भी दिखी.

लाइव लॉ के मुताबिक़- भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, ”सेबी की जांच में दखल देने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के अधिकार सीमित हैं. सेबी ने 22 में से 20 मामलों की जांच की. हमने सेबी से बचे हुए दो मामलों की जांच अगले तीन महीनों में पूरी करने के लिए कहा है.”

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस बात का कोई आधार नहीं बनता कि जांच सेबी से लेकर एसआईटी या किसी दूसरी एजेंसी को दे जी जाए.

मनी कंट्रोल की ख़बर के अनुसार अदानी पोर्ट और एसईजे़ड और अदानी एंटरप्राइज़ेज़ के शेयर के दाम दो से पाँच फ़ीसदी तक बढ़े. वहीं, अदानी विलमार, अदानी ग्रीन एनर्जी, अदानी पावर, अदानी टोटल गैस और अदानी एनर्जी सॉल्यूशंस के दामों में भी 3 से 11 फ़ीसदी तक की बढ़ोत्तरी हुई.

एनडीटीवी, एसीसी और अंबुजा सीमेंट जैसे अदानी समूह के अन्य स्टॉक के दाम भी छह फ़ीसदी से ऊपर रहे.

जनवरी 2023 में अमेरिकी फॉरेंसिक फ़ाइनेंशियल कंपनी हिंडनबर्ग ने अदानी समूह को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े किए थे. अदानी समूह ने इस रिपोर्ट को ख़ारिज किया था.
इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद अदानी समूह के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी.

गौतम अदानी ने कहा, ‘सच की जीत हुई

सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद कारोबारी गौतम अदानी ने पहली प्रतिक्रिया दी है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट में गौतम अदानी ने लिखा है, “सत्यमेव जयते”. गौतम अदानी ने कहा है, “सुप्रीम कोर्ट के आदेश से पता चलता है कि सत्य की जीत हुई, सत्यमेव जयते”.

“मैं अपना साथ देने वालों के प्रति आभारी हूं. भारत के विकास में हमारा योगदान जारी रहेगा.”

जनवरी 2023 में अमेरिकी फॉरेंसिक फ़ाइनेंशियल कंपनी हिंडनबर्ग ने अदानी समूह को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े किए थे.

-एजेंसी