हिमाचल प्रदेश चुनाव: 11 वादों के साथ बीजेपी ने जारी किया अपना मेनिफेस्टो

Politics

जेपी नड्डा ने कहा कि अगर प्रदेश में उनकी सरकार बनी तो वो राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करेगी.

उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रदेश में जानकारों की एक कमेटी बनाई जाएगी और उनकी रिपोर्ट के आधार पर यूसीसी लागू करने का काम किया जाएगा. साथ ही बीजेपी ने कहा कि उसके संकल्प पत्र में महिलाओं को केंद्र मे रखकर योजना बनाई गई है. उन्होंने कहा गरीब परिवार की महिलाओं को साल में तीन गैस सिलेंडर दिया जाएगा. साथ ही लड़कियों के लिए हर ज़िले में दो होस्टल बनाए जाएंगे ताकि वो आगे पढ़ाई जारी रख सकें.

पार्टी ने सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थाओं में महिलाओं को 33 फीसदी का रिज़र्वेशन देने का वादा भी किया है.

पार्टी ने कहा है कि वो प्रदेश में चरणबद्ध तराकी से आठ लाख से ज्यादा नौकरियों के मौक़े पैदा करेगी. साथ ही जेपी नड्डा ये कहा है कि सभी गांवों को पक्की सड़कों से जोड़ा जाएगा और उनकी सरकार बनी तो वो प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में भी बड़ा निवेश करेगी.

सेब की पैकेजिंग में इस्तेमाल होने वाले पैकेजिंग में जीएसटी को 12 फीसदी किया जाएगा इसके 25 करोड़ की लागत का अनुमान है.

उन्होंने प्रदेश में पांच नए मेडिकल कॉलेजों का भी वादा किया है. साथ ही हर विधानसभा में मोबाइल क्लिनिक की संख्या को दोगुना किया जाएगा.

पार्टी ने ये भी कहा कि यहां ज़मीन का ग़ैर-क़ानूनी इस्तेमाल नहीं हो रहा ये सुनिश्चित करने के लिए पार्टी वक्फ़ की सभी संपत्तियों का सर्वे भी करवाएगी.

Compiled: up18 News