विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि सात अक्टूबर को इजरायल पर हमास का हमला आतंकवादी कृत्य था लेकिन फलस्तीन के मुद्दे को हल किए जाने की जरूरत है.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार रोम में सीनेट के विदेश मामले और रक्षा आयोग के एक सेशन में जयशंकर ने कहा, “सात अक्टूबर को जो हुआ वो आतकंवादी कृत्य था और बाद में जो कुछ हो रहा है….उसने पूरे इलाके की दिशा बदल दी है. लेकिन निश्चित तौर पर सभी उम्मीद कर रहे हैं कि ऐसा बना हुआ नहीं रहेगा…कुछ स्थिरता आएगी, कुछ सहयोग होगा. और इसके साथ ही हमें विभिन्न मुद्दों पर संतुलन तलाशने की जरूरत है. हम सभी के लिए आतंकवाद अस्वीकार्य है. लेकिन फलस्तीन का एक मुद्दा भी है. फलस्तीनी लोग जिस तरह की समस्याओं का सामना कर रहे हैं, उसके समाधान की जरूरत है. और हमारे विचार में द्वि-राष्ट्र समाधान है.”
विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, “अगर आपको समाधान तलाशना है तो वो बातचीत के जरिए होगा. हम संघर्ष और आतंकवाद के जरिए समाधान नहीं खोज सकते हैं. मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए…हमारा मानना है कि अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून का सम्मान किया जाना चाहिए.”
Compiled: up18 News