इजरायल का आरोप: हमास के प्रोपेगेंडा को दोहरा रहे हैं संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञ

INTERNATIONAL

संयुक्त राष्ट्र निर्देशित सात मानवाधिकार विशेषज्ञों ने कहा था कि उनका मानना है कि गाजा में आम नागरिक को ‘नरसंहार’ का ख़तरा है और इसे रोकने के लिए समय कम पड़ता जा रहा है. इस विशेष ग्रुप ने आरोप लगाया कि इजरायल, गाजा पट्टी को ‘तबाह’ करने की योजना बना रहा है.

इस ग्रुप ने इजरायल और उसके सहयोगियों से तत्काल संघर्ष विराम की अपील की है और हमास से कहा है कि वो बंधक बनाए गए सभी लोगों को रिहा करें.

यूएन ऑफिस ऑफ द हाई कमिश्नर की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि गाजा में परस्थितियां भयावह रूप ले चुकी हैं.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की ख़बर के अनुसार संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफ़न डुजारिक ने कहा कि ‘नरसंहार’ है या नहीं, इसे तय सिर्फ संयुक्त राष्ट्र की न्यायिक इकाई ही कर सकती है.

Compiled: up18 News