मथुरा। जनपद के थाना सदर बाजार क्षेत्र में एक मौलवी पर युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता सहित 5 लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज़ कराया है। आरोपी मौलवी युवती से शादी के नाम पर झांसा देकर एक वर्ष तक शारीरिक शोषण करता रहा। पीड़िता को मौलवी लगातार शादी के नाम पर गुमराह करता रहा। इसके बाद पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत की। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
5 लोगों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज
सदर बाजार के सादुल्लाह मस्जिद में निकाह का झांसा देकर एक युवती से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसपी के आदेश पर तीन मौलवी, मस्जिद के सचिव और एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एक आरोपी कांग्रेस नेता है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
छोटी बहन को मस्जिद छोड़ने जाती थी पीड़िता
थाना सदर बाजार क्षेत्र की रहने वाली युवती एक साल से अपनी छोटी बहन को पढ़ने के लिए मस्जिद में छोड़ने जाती थी। यहां पर पढ़ाने वाले मौलवी ने निकाह का झांसा देकर युवती से एक साल तक दुष्कर्म किया। दुष्कर्म पीड़िता ने निकाह के लिए मौलवी से कहा तो उसने इनकार कर दिया।
-एजेंसी