अमेरिका के दिग्गज कारोबारी जॉर्ज सोरोस के भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए बयानों की भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आलोचना की है.
शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में रायसीना डायलॉग के उद्घाटन सत्र के दौरान उन्होंने जॉर्ज सोरोस पर तंज़ कसते हुए कहा कि उन्हें अभी भी लगता है कि उनके विचारों से पूरी दुनिया की दशा-दिशा प्रभावित होनी चाहिए.
उन्होंने इस कार्यक्रम में जयशंकर ने कहा, “सोरोस एक बुज़ुर्ग और कई तरह के विचार रखने वाले शख़्स हैं, जो न्यूयॉर्क में बैठकर अभी भी सोचते हैं कि उनके विचारों से पूरी दुनिया की गति तय होनी चाहिए… ऐसे लोग असल में नैरेटिव गढ़ने में धन ख़र्च करते हैं.”
उनके अनुसार “उन जैसे लोग अपनी पसंद के लोगों के जीतने पर चुनाव को अच्छा बताते हैं और दूसरा नतीज़ा आने पर कहेंगे कि यह खामियों वाला लोकतंत्र है. और मज़े की बात ये है कि ये सब खुले समाज का समर्थन करने का दिखावा करके किया जाता है.”
इससे पहले जॉर्ज सोरोस ने म्यूनिख़ सिक्योरिटी कॉन्फ्रेन्स में गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी की कड़ी आलोचना की थी.
Compiled: up18 News