उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक सोसाइटी की दीवार गिरने से चार लोगों की मौत हो गई है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक यह मामला नोएडा सेक्टर 21 के जलवायु विहार सोसाइटी का है.
सोसाइटी की बाउंड्री वॉल से सटी नाली की मरम्मत का काम चल रहा था. इसी दौरान दीवार गिर गई जिससे वहां काम कर रहे मज़दूर दब गए.
गौतमबुद्धनगर के ज़िलाधिकारी सुहास एल वाई ने बताया कि दीवार गिरने से चार लोगों की मौत हुई है.
ज़िलाधिकारी ने बताया, ‘नोएडा अथॉरिटी ने सेक्टर 21 में जलवायु विहार के पास ड्रेनेज रिपेयर के लिए कॉन्ट्रैक्ट दिया था. हमें बताया गया है कि काम के दौरान मज़दूर ईंटें निकाल रहे थे, जिससे दीवार गिर गई. इसकी जांच की जाएगी. दो लोगों की मौत ज़िला अस्पताल में और दो लोगों की मौत कैलाश अस्पताल में हुई है.’
फिलहाल मौके पर राहत बचाव का काम जारी है. कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है.
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक प्रकट किया है और घायलों के इलाज के लिए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक नोएडा के कमिश्नर आलोक सिंह ने बताया कि चार लोगों की मौत हुई है और नौ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एनडीआरएफ़ और फ़ायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर राहत-बचाव के काम में लगी हुई हैं. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
पीएम मोदी ने जताई थी चिंता
ये हादसा उस वक़्त हुआ है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए देशभर में बीजेपी के मेयरों से बात करते हुए इमारतों के गिरने और आग लगने की घटनाओं पर चिंता जता रहे थे।
पीएम मोदी ने कहा, ‘पुरानी इमारतों का गिरना और शहरों में इमारतों में आग लगने की घटनाएं चिंता का विषय हैं. अगर नियमों का पालन किया जाए तो इन्हें रोका जा सकता है.’
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.