हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन एक्ट 2014 पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

Regional

सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस हेमंत गुप्ता की अगुवाई वाली दो जजों की बेंच ने अपने फ़ैसले में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (SGPC) के नियंत्रण वाले गुरुद्वारों पर कब्ज़ा करने की हरियाणा सरकार की दलील को ख़ारिज कर दिया है.

सुप्रीम कोर्ट ने अपने फ़ैसले में कानून के ख़िलाफ़ दायर याचिका को खारिज कर दिया गया है और कानून की वैधता बरकरार रखी गई है.

हरभजन सिंह नाम के याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट में हरियाणा कानून तो चुनौती देते हुए कहा था कि राज्य विधानमंडल के पास गुरुद्वारा प्रबंधन के लिए कोई संगठन बनाने का अधिकार नहीं है. याचिकाकर्ता का कहना था कि ये अधिकार सिर्फ़ संसद के पास है.

हरियाणा कानून को चुनौती देते हुए हरभजन सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि यह सिख गुरुद्वारा एक्ट 1925, राज्य पुनर्गठन अधिनियम 1956, पंजाब पुनर्गठन अधिनियम 1966 और अंतरराज्यीय निगम अधिनियम 1957 का भी उल्लंघन है.

-एजेंसी