जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक के निधन की अफवाह उड़ी

SPORTS

उन्होंने कहा- “मैं कंफर्म कर रहा हूं कि हीथ स्ट्रीक की मौत को लेकर अफवाह उड़ाई गयी. मैंने उनसे बात की है और वो ज़िंदा हैं.”

इससे पहले रॉयटर्स के मुताबिक़ हेनरी ओलंगा ने ही हीथ स्ट्रीक की मौत की ख़बर ट्वीट की थी.

वह पिछले काफ़ी समय से कैंसर से पीड़ित हैं. स्ट्रीक ने ज़िम्बाब्वे के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 65 टेस्ट और 189 वनडे मैच खेले हैं. स्ट्रीक को कोलन और लिवर कैंसर है और उनका इलाज साउथ अफ़्रीका में चल रहा है.

कई भारतीय खिलाड़ियों ने भी उनकी मौत की ख़बर को लेकर प्रतिक्रिया दे दी थी.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने स्ट्रीक के निधन पर शोक जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर लिखा था- “हीथ स्ट्रीक के निधन के बारे में सुनकर बेहद दुखी हूं. वह बहुत प्रतिस्पर्धी थे और ज़िम्बाब्वे के अब तक के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक थे.

“उसके परिवार और मित्रों के प्रति मेरी संवेदनाएं.”
“जिनके ख़िलाफ़ मुझे खेलने का मौका मिला उनमें से कुछ अब नहीं रहे, ये जान कर दुख होता है.”

Compiled: up18 News