कर्नाटक चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर ने बीजेपी छोड़ी

Politics

सिरसी में विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े को सदन से अपना इस्तीफा सौंपने बाद शेट्टर ने कहा, ‘मैं केवल हुबली-धारवाड़-मध्य की विधानसभा सीट चाहता था… मैंने राज्य में पार्टी के विकास में काफी योगदान दिया है. लेकिन जिस तरह से मुझे अपमानित किया गया उससे मैं परेशान हूं. मैंने सोचा कि मुझे उन्हें चुनौती देनी चाहिए. इसलिए मैंने चुनाव लड़ने का फैसला किया है. मैं उस पार्टी से इस्तीफा दे दूंगा, जिसे मैंने राज्य में बनाया था.’

शेट्टर के बीजेपी छोड़ने की अटकलें काफी वक्त से लग रही थीं. इसे लेकर कर्नाटक से सीएम बसवराज बोम्मई ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह (जगदीश शेट्टर) आज इस्तीफा देने जा रहे हैं. वह पूर्व सीएम और पार्टी अध्यक्ष भी रह चुके हैं. पार्टी पर इसका थोड़ा असर तो पड़ेगा, लेकिन बीजेपी इससे उबरने में सक्षम हैय पार्टी ने युवा पीढ़ी को रास्ता देने का फैसला किया है.’

बस बीजेपी के कारण शेट्टर को जानते थे लोग

वहीं शेट्टर के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा, ‘हमने उन्हें (जगदीश शेट्टर को) कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनाया और हमने उन्हें प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बनाया. उनके दिए बयानों ने हमें दुखी किया है. लोग जगदीश शेट्टर के बारे में केवल बीजेपी के कारण जानते थे. कर्नाटक की जनता जगदीश शेट्टर को कभी माफ नहीं करेगी.

Compiled: up18 News