अपर्णा यादव ने कहा, सीएम योगी ने ज्ञानवापी पर सोच समझ कर ही बोला है

Politics

सनातन धर्म को लेकर वो अज्ञानतापूर्ण टिप्पणी कर रहे हैं

आपको बता दें साथ ही अपर्णा यादव ने सपा नेता के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि स्वामी प्रसाद को देश से और खासकर सनातन धर्मियों से माफी मांगनी चाहिए। स्वामी खुद को बुद्ध समझने लगे हैं। सनातन धर्म को लेकर वो अज्ञानतापूर्ण टिप्पणी कर रहे हैं।

बता दें कि सीएम योगी के बयान पर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि ज्ञानवापी मस्जिद है और अगर ये मस्जिद नहीं होता तो ये मामला कोर्ट में जाता ही नहीं। सपा नेता ने कहा कि किसी भी जिम्मेदार नेता या मुख्यमंत्री को ये बात नहीं रखनी चाहिए। सीएम योगी देश के न्यायालय से बड़े नहीं है और उन्हें थोड़ा इंतजार करना चाहिए था।

योगी ने कहा, अगर मस्जिद कहेंगें तो विवाद होगा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अगर मस्जिद कहेंगें तो विवाद होगा।मुस्लिम समाज को कहना चाहिए कि गलती हुई है। मस्जिद के अंदर त्रिशुल क्या कर रहा है। देश में रहना है तो राष्ट्र को मानना होगा अपने मत और मजहब को नहीं। इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि ज्ञानवापी में ज्योर्तिलिंग है, देव प्रतिमाएं है। सारी दीवारें चिल्ला-चिल्लाकर क्या कह कह रही हैं?

Compiled: up18 News